हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 20 नवंबर बुधवार को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले 19 नवंबर यानि मंगलवार को कक्षा एक से 12 तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बढ़ते प्रदूषण और घने कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन अधिनियम संचालित विद्यालय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 20 नवंबर को विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा। हालांकि विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विद्यालय में रहकर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। एन ए टी व एनएएस परीक्षा का अभ्यास कार्य करेंगे।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR