हापुड़ की दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के पास खुला डॉक्टर लाल पैथ लैब्स: 9458757038

0
725








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के पास अब खुल गया है डॉक्टर लाल पैथ लैब्स। रिलायंस ट्रेंड बिल्डिंग में खुले डॉक्टर लाल पैथ लैब्स के ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर के खुलने से अब आपके यहां-वहां जाना नहीं पड़ेगा बल्कि आप अपने नजदीकी ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर से ही जांच करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : सचिन गुप्ता: 9458757038.
डॉक्टर लाल पैथ लैब्स हापुड़ के संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि उनके यहां होम कलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है। लोग घर बैठे ही अपने खून की जांच करा सकते हैं। दिल्ली रोड पर ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर खोलने का उद्देश्य यह है कि प्रीत विहार, आनंद विहार, गांव सबली, गांव अच्छेजा,रामलीला मैदान, लज्जापुरी, अर्जुन नगर, राजीव विहार, अपना घर कॉलोनी, मोदीनगर रोड समेत आसपास क्षेत्र के लोग अब नजदीकी सेंटर से अपनी जांच करा सकते हैं। इसी के साथ हापुड़ के अतरपुरा चौपला के साथ-साथ पिलखुवा में केशव राम बिल्डिंग के सामने ग्रीन प्लाजा मार्केट और मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में भी सेंटर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9458757038

हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here