हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी शफीक की जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव पिपलौती में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। अमरोहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शफीक की शादी गुलनाज़ से हुई थी जिसका पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। कहासनी के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी। शनिवार की शाम को पति अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया लेकिन वापस नहीं लौटा जिसकी मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571