हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गंदगी का लगाम अंबार मरीजों के लिए आफत बनता जा रहा है. हालात यह है कि यहां पानी नाले से बाहर आ रहा है जिससे गंदी बदबू और बीमारियों पनप रही हैं. अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नालों की सफाई ना होने की वजह से नालों में गंदगी जमी हुई है जिससे पानी बाहर आ गया है. वहीं चिकित्सकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि जल्द से जल्द नाले की सफाई नहीं की गई तो यह बीमारियों का अड्डा बन सकती है.