धौलाना: शहीद पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के धौलाना गुलावठी मार्ग पर स्थित शहीद पार्क के लिए आवंटित की गई ज़मीन को गुरुवार को पैमाइश करने के पश्चात कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम द्वारा गठित टीम ने शहीद पार्क की 2,000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा रहा। शहीद धाम फाउंडेशन के अध्यक्ष जसवंत सिंह, किसान नेता शिवकुमार सिंह, अतुल गहलोत ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी से मांग की थी। इसके पश्चात जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
