शोषित क्रांति दल का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मांग के समर्थन में डीएम अभिषेक पांडे को एक ज्ञापन सौंपा।
शोषित क्रांति दल हापुड की अगुवाई में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी और एक महिला द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में की गई जातिगत टिप्पणी के विरोध में शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया और एक पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अभिषेक पांडे को दिया। ज्ञापन मे कहा कि 26 मई को कलेक्ट्रेट परिसर हापुड़ में बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी की मां ने बहुजन समाज को अमर्यादित भाषा से संबोधित किया था।
संगठन ने बताया कि 21मई को भी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की थी और 4 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी हापुड़ को सौप था, किंतु हापुड़ पुलिस ने आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।दल का नेतृत्व अजब सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता शोषित क्रांति दल हापुड ने किया।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
