सीएमओ ने मारा छापा तो नशे में ओपीडी चलाता मिला नशेड़ी सीएचओ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने गुरुवार को गोहरा स्थित जन आरोग्य मंदिर में छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान वह हालात देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि सीएचओ यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वरुण नशे में था जोकि ओपीडी चला रहा था। साथ ही फार्मेसी से गर्भनिरोधक एक्सपायर दवाएं बरामद हुई। इसके बाद सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामले में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए जगह-जगह जन आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं लेकिन नशेड़ी वरुण शराब के नशे में ओपीडी चला रहा था जिसके बाद सीएमओ ने छापा मारा तो असलियत सामने आई। नाराज सीएमओ ने मामले में तुरंत जांच टीम गठित कर दी है
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
