VIDEO: धौलाना विस्फोट मामला : एक करोड़ मुआवजे की मांग

0
88
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना में स्थित फैक्ट्री में हुए विस्फोट के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई. रविवार को किसान मजदूर संगठन ने फैक्ट्री के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और मांग की कि मरने वाले मजदूरों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए वरना संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ा आंदोलन करेंगे.
संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रविवार को फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हुए और धरना देकर प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आसपास मौजूद कई फैक्ट्रियों ऐसी है जो मानकों के विपरीत चल रही हैं जिनपर सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत है. इस दौरान प्रदेश महासचिव ब्रहम सिंह राणा, संगठन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह राणा, जिला प्रभारी जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे.