
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव समिति हापुड़ के तत्वाधान में बुधवार की रात को हापुड़ में 28वां श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा घर-घर में गोवर्धन पूजा की गई। इस अवसर पर श्रीराधा कृष्ण के आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग तथा फूल बंगला आदि के दर्शन हेतु बृजभक्त महिलाएं व पुरुष, बालक-बालिकाएं उमड़ पड़े।
जनपद मथुरा के श्री गोवर्धनधाम से श्री गिरीराज जी के स्वरुप को हापुड़ लेकर पहुंचे पंडित मीनामल ने भक्तों को आशीर्वाद देकर दुग्धाभिषेक सम्पन्न कराया और दुग्धाभिषेक के लिए भक्तों ने अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने श्री गिरीराज जी के स्वरुप का दुग्धाभिषेक करने के बाद कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगूली पर उठाकर और इन्द्र का मान भंग कर यह संदेश दिया कि प्रकृति स्वंय ईश्वर का स्वरुप हैं और हर मानव को प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।
भजन गायक चित्र-विचित्र ने भी दुग्धाभिषेक के बाद श्रीराधा कृष्ण की लीलाओं से जुड़े भजनों को सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया और बृज के कोने-कोने के मन से दर्शन करा दिए। भजन गायकों ने भी पर्यावरण संरक्षण का आव्हान किया और भक्तों ने नृत्य किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसाद पाकर श्री राधा कृष्ण के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। समिति की ओर से तरुण गर्ग, मोहित जैन, उमेश गोयल, राजेश अग्रवाल आदि ने भक्तों का स्वागत किया।
























