हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 26 गांव में करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे। सिर्फ छह माह बाद ग्रामीणों की मांग पूरी हो सकेगी। सीसी रोड निर्माण, नाला निर्माण, खड़ंजा लगाने का कार्य आदि किया जाएगा। चतुर्थ राज्य वित्त 15 केंद्रीय वित्त आयोग और पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से निर्माण कार्य को कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी हुए हैं।
जिला पंचायत की एएमए आरती मिश्रा ने बताया कि 8.70 लाख से ग्राम नानयी, 10.16 लाख से ग्राम कोटा हरनाथपुर, 10 लाख से ग्राम छतनौरा में बंबे की खड़ंजा लगाने, 8.71 लाख से ग्राम कमरुद्दीन नगर व 9.10 लाख से ग्राम राजपुर, 10.88 लाख से ग्राम बिगास, 12.34 लाख से ग्राम सलारपुर में तालाब की ओर, 12.56 लाख से ग्राम सपनावत में गुलावठी-मसूरी रोड की ओर, 13.27 लाख से ग्राम नंगला काशी में मंदिर के सामने तालाब से गंदे नाले की ओर, 14.72 लाख से ग्राम रघुनाथपुर में तालाब की ओर नाला निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा 9.19 लाख से ग्राम काठीखेड़ा में चंडी माता मंदिर की ओर, 9.50 लाख से ग्राम उपैड़ा में बछलौता संपर्क मार्ग, 9.53 लाख से ग्राम रौटी में सलोनी संपर्क मार्ग, 11.90 लाख से ग्राम डिबाई-श्यामपुर मार्ग से सरीकपुर की ओर सीसी रोड सीसी रोड बनवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त 9.87 लाख से ग्राम जखैड़ा में आरसीसी सड़क निर्माण होगा।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
