हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की मेला रोड पर वन क्षेत्र में खड़े सरकारी पेड़ों के अवैध रूप से कटान के मामले में डिप्टी रेंजर पर गाज गिरी है। डिप्टी रेंजर से चार्ज छीन लिया गया है। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए वनरक्षक को निलंबित कर दिया है।
रेंजर और डिप्टी रेंजर की जांच उपप्रभागीय वन अधिकारी को सौंपी गई है। इस संबंध में डीएफओ ने मंडल के वन विभाग अधिकारी को पत्राचार किया है।
गढ़ के सेंचुरी क्षेत्र से काटे गए सरकारी पेड़ों के मामले में संज्ञान लेते हुए वनरक्षक सोनू के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसे सस्पेंड कर दिया है। वहीं डिप्टी रेंजर जोगपाल सिंह से चार्ज छीन लिया है जिनको हापुड़ वन विभाग दफ्तर में अटैच कर लिया है। वहीं डीएफओ ने मंडल के वन विभाग अधिकारी को पत्राचार करते हुए गढ़ रेंजर करण सिंह और डिप्टी रेंजर की जांच को प्रभागीय वन अधिकारी को सौंपी है।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
