हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की युवती बुधवार की सुबह परिजनों को बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने खोजबीन की तो वह होटल में पहुंचे जहां युवती, युवक के साथ मिली। परिजनों ने होटल में जमकर हंगामा किया। इसके पश्चात परिजन युवती को साथ लेकर थाने पहुंच गए। युवती ने तहरीर देकर युवक पर गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि युवक ने उसके साथ तीन साल तक निकाह करने का झांसा दिया और यौन शोषण किया। मामले की जांच जारी है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
