किसानों की 20 समस्याओ का पंचायत में ही हुआ निबटारा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत किसानों के सम्मान में गढ़ तहसील में जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर व तहसील अध्यक्ष जितेंद्र नागर के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह प्रधान जी व संचालन विकास त्यागी ने किया पंचायत में जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि :-
1.लेखपालों के प्राइवेट साहयक हटाये जाए,
2.दाखिला खारिज 45 दिन के अंदर हो
3.किसी भी किसान की मृत्यु के बाद वारिसनामा 15 दिन के अन्दर चढ़ायें जाए
4.ये सभी कार्य बिना किसी शुल्क के किए जाने चाहिए।
5.गढ़ से दोत्ताई तक नई सड़क बनाई जाए
6.जर्जर विद्युत लाइनों को बदल जाए।
जितेंद्र नागर व किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखकर नायाब तहसीलदार पवन कुमार व तहसीलदार राहुल सिंह मौके पर पहुंचे जिसमें तहसीलदार राहुल सिंह ने 20 लिखित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया, और बाकि किसानों की समस्याओं का 15 दिन के अन्दर किसान को बिना किसी परेशानी तथा बिना शुल्क के करने का आश्वासन दिया, और कहां की किसी भी लेखपाल के प्राइवेट सहायक को कोई भी सबूत किसान दिखाता है तो उस लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। पंचायत में:- जोगिंदर मावी, अरूण भाटी, जतन गुर्जर, यतेन्द्र कसाना, मोनू त्यागी, मनोज, रूपराम, बिजेंद्र अधाना, ओपी भाटी, हरेंद्र, रिंकू, सुमित तंवर, विक्रम कसाना, मा० लिले सिंह, विक्की त्यागी, यशपाल, यशवीर, सुबोध प्रधान, ओमवीर, मा० करण सिंह, अरविंद चौहान, सुनील शर्मा, जगपाल सिंह, विनित, अतुल शर्मा, रविन्द्र, भोपाल सिंह, जय मुनि, दीपेंद्र, जगबीर, नगेन्द्र, चीनू हूण, राजीव हूण, कृष्ण हूण, विजय हूण आदि हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
