पुलिस उप महानिरीक्षक ने ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण

0
44









पुलिस उप महानिरीक्षक ने ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण

पुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक हापुड़ व अन्य अधिकारीगण के साथ आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण हेतु जेटीसी/आरटीसी का भ्रमण किया औरनिरीक्षण किया।डीआईजी ने रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा कर प्रशिक्षुओं से संवाद किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

जनपद में यूपी पुलिस भर्ती के रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पिलखुवा में स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज में शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में 250 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।

जनपद में 250 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण देना मंगलवार से शुरू हो गया है। जिसमें एक माह का ज्वाइंट ट्रेनिंग सेंटर होगा। इसमें 50 महिला आरक्षी होंगी। इसके बाद नौ माह की आरटीसी कराई जाएगी। मंगलवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने प्रशिक्षण स्थल विवेकानंद कालेज में पहुंचे। जहां आरक्षियों के रुकने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। यहां क्लासरूम, भोजनालय, कैंटीन, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं स्नान धर जैसे मूलभूत सुविधाओं के बारे में जाकनारी दी। प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर भी पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह रहे।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here