नवरात्रों में मीट की दुकानें बंद करने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजंरग दल ने नवरात्रों पर मीट व अंडा आदि पर प्रतिबंध की मांग को लेकर रविवार को पिलखुवा के बाजारों में एक जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला सचिव पंकज गिरि, अनुज शर्मा, दिनेश कुमार, राजेंद्र राघव, हर्ष दिवाकर, दीपक तोमर आदि पिलखुवा के बाजार में एकत्र हुए और उन्होंने बताया कि पिलखुवा के बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर मीट व अंडों की बिक्री की जाती है। उनकी मांग है कि नवरात्रों पर बाजार में मीट व अंडों की बिक्री को प्रतिबंधित किया जाए।
परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पिलखुवा कोतवाली पहुंच कर मांग के समर्थन में एक ज्ञापन पुलिस को दिया और वे आश्वासन के साथ गर लौट गए।