हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव मतनावली में स्थित भारत गैस एजेंसी से चोरी हुए 50 सिलेंडर की घटना का सफल अनावरण करते हुए रविवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अजीत उर्फ हनुमान पुत्र रमेश चंद्र निवासी मतनावली थाना कपूरपुर, मोनू पुत्र विजय सिंह तथा हरिओम पुत्र बाबूराम निवासीगण गांव गेसूपुर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। अजीत उर्फ हनुमान गिरोह का सरगना है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में रविवार को पत्रकारों को बताया कि चोरों ने भारत गैस एजेंसी से 20 मार्च की देर रात गैस के 50 सिलेंडर चोरी कर लिए थे जिन्हें आरोपियों ने चुराकर खेतों में छिपा दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो अजीत उर्फ हनुमान का नाम सामने आया जो कि एजेंसी पर डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। आरोपी अजीत ने ही अपने साथी मोनू और हरिओम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गैस सिलेंडर चोरी किए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपियों को नरैना पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी किए गए शत-प्रतिशत 50 गैस सिलेंडर, घटना में इस्तेमाल टाटा ऐस बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए अजीत के खिलाफ पांच मुकदमे पंजीकृत हैं।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
