उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओ के निस्तारण का निर्णय
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई जिसमे जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों के साथ समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला अधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा उपरांत सम्बंधित विभागों यथा प्रदूषण, यूपीसीडा, विद्युत सुरक्षा तथा अन्य सभी को निर्देशित किया गया है कि वह पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार सम्भव हो सके। साथ ही उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र, मंसूरी गुलावठी रोड़ पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए यूपीएसआईडीए, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, सिंचाई विभाग एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों की समिति का गठन की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उद्यमियों द्वारा टेक्सटाइल सेंटर में सिविर लाइन की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में की गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने सचिव एचपीडीए को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द आंगणन स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में कचरा उठाये जाने हेतु जिला पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद हापुड को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग की मांग के अनुरूप उनसे समन्वय स्थापित करते हुए दिल्ली रोड पर स्थित नाले की सफाई सिल्ट निकालकर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उद्यमियों की विद्युत की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में की जा रही शडडाउन कि लोगबुक प्रस्तुत करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों द्वारा बैठक में जो भी समस्याएं रखी गई है उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए। बैठक में, उपायुक्त उद्योग श्रीमती खुशबू सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, अधिशासी अभियंता, विद्युत तथा अपर मुख्य अधिकारी आदि बैठक में उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010