हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। अब साइबर ठगों ने गढ़मुक्तेश्वर में टाइल्स के कारोबारी को अपना निशाना बनाना चाहा लेकिन व्यापारी की जागरूकता से वह बच गया। गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले टाइल्स व्यापारी अपार गोयल को सोमवार को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से मुंबई में खरीदे एक सिम कार्ड से महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। ऐसे में साइबर ठग ने व्यापारी को डरा धमकाने की कोशिश की।
व्यापारी घबराया नहीं और उसने सतर्कता दिखाई जिसके बाद साइबर ठग ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। आपको बता दें कि इस तरह के प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर ठग लोगों को धमका कर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहे हैं लेकिन व्यापारी ने जागरूकता का परिचय दिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
