फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 3.12 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी रोहित त्यागी के साथ फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 3.12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहित त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऑनलाइन अपना विवरण अंकित किया था। इसके बाद दो अनजान नंबरों से उनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग सिंह चौहान बताया था जिसका कहना है कि वह इंस्टाकट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत है। ठग ने धीरे-धीरे पीड़ित को अपने झांसे में लिया और पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि मास्टर फ्रेंचाइजी के नाम पर 34,800 रुपए जमा करने की बात कही थी। 30 अप्रैल 2025 को पीड़ित ने रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 10 से 12 लोगों की नियुक्ति करने की बात आरोपी ने कही। ईमेल पर ऑफिस का सेटअप तैयार करने के लिए 1.96 लाख रुपए की मांग की गई। 13 मई को व्यक्ति के बताए गए बैंक खाते में उन्होंने रुपए ट्रांसफर दिए थे। इसके बाद व्यक्ति ने 26 मई को ईमेल के जरिए ऑफिस व डिलीवरी के समान का बीमा कराने के लिए 80,000 उनसे भेजने के लिए कहा था। धीरे-धीरे आरोपियों ने 3.12 लाख की ठगी को अंजाम दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने तहरीर दी। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
