एक निकाय चुनाव पर करोड़ों का खर्च

0
202
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








एक निकाय चुनाव पर करोड़ों का खर्च

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चार निकायों में होने वाले चेयरमैन पद हेतु भाजपा, रालोद-सपा, बसपा व कांग्रेस से टिकट पाने हेतु सम्भावित प्रत्याशी नेताओं की गणेश परिक्रमा में लगे है। सभी पार्टी चारों निकायों में जीत का दावा कर रही है।

भाजपा की चुनाव तैयारियां बूध स्तर तक अन्य दलों के मुकाबले काफी सुदृढ़ और तेज है। लोकसभा-2024 के मद्देनजर भाजपा किसी भी कीमत पर ये चारों सीट लूज छोड़ना नहीं चाहती है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा हाई कमान सम्भावित प्रत्याशियों की कुंडली खंगालने के साथ-साथ उसकी आर्थिक स्थिति का भी आंकलन कर रही है।

मौजूदा हालात को देखत हुए ऐसा प्रतीत होता है कि हापुड़ व पिलखुवा नगर पालिका ऐसे क्षेत्र है, जहां एक-एक करोड़ रुपए से अधिक चुनाव पर खर्च होगा। यह खर्च शराब, भोजन, विज्ञापन, प्रचार, उपहार, वाहन आदि पर खर्च होगा। रुठे हुए को मनाने पर भी मोटा खर्च होगा। चुनाव का अंतिम सप्ताह ऐसा होगा। कि प्रत्याशी को नींद भी नहीं आएगी, यदि खर्च से हाथ खींच लिया, तो समझो गई गाड़ी और खर्च खिसकते-खिसकते एक करोड़ रुपए को पार कर ही जाएगा।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606