कुछ महीने पहले बनी सड़कों पर आई दरार

0
141








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के लज्जापुरी में कुछ महीने पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन इस सड़क में अब जगह-जगह दरार आनी शुरू हो गई है जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि इस मार्ग से भैंसा बग्गी आदि का भी निकलना लगा रहता है लेकिन कुछ महीने पहले ही बनी इस सड़क में दरार आने की वजह से स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि बारिश के दिनों में तो सड़क के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे। ऐसे में उन्होंने सड़क की मरम्मत के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता की जांच की मांग भी उठाई है।
हापुड़ के लज्जापुरी में कुछ महीने पहले ही सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क के निर्माण से लोगों को राहत तो मिली लेकिन बारिश से पहले ही कुछ महीनो में सड़क पर दरार पड़नी शुरू हो गई। ऐसे में लोगों ने कहा कि बारिश के दिनों में सड़क के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे।

रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132