हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीनों सीटों पर मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थिति नवीन मंडी में की जा रही है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा निरीक्षण का दौर भी चल रहा है। बता दें कि जनपद हापुड़ की तीनों सीटों हापुड़, धौलाना तथा गढ़मुक्तेश्वर पर हुई वोटिंग की गिनती गुरुवार की सुबह आठ बजे शुरु हुई। पहले पोस्टल बैलेट उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरु की गई। रुझानों को देखते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। वहीं भाजपा ने तीनों सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।