मशीन में हुए फाल्ट के दौरान झुलसा संविदाकर्मी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित परतापुर बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी राजेंद्र सिंह बुधवार को मशीन में हुए फॉल्ट के दौरान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह परतापपुर बिजली घर पर तैनात है जो कि बुधवार को शटडाउन ले रहा था। इसी दौरान मशीन से जोरदार धमाका हुआ जिसकी चपेट में आने से राजेंद्र सिंह झुलस गया। इस दौरान उसके बाल भी जल गए और चेहरा, गर्दन झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर अन्य कर्मी तुरंत उसकी ओर दौड़े और उसे अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार जारी है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586
