Monday, January 13, 2025
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़जी.एस. कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट पिलखुवा हापुड़ ने किया कैंसर ओ.पी.डी. का शुभारंभ

जी.एस. कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट पिलखुवा हापुड़ ने किया कैंसर ओ.पी.डी. का शुभारंभ








हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जी.एस. कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट पिलखुवा हापुड़ में कैंसर ओ.पी.डी. का शुभारंभ किया गया। संस्था कें चेयरमैन गंगा शरण शर्मा एवं शशी शर्मा, अंकुर शर्मा, सचिव डॉ अंकित शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉ रूपाली शर्मा एवं सोनाली शर्मा ने फीता काटकर इस महत्वपूर्ण सुविधा को मरीजो को समर्पित किया। कार्यक्रम की शुरूआत पारंपरिक हवन पूजा के साथ हुई। पूजा के बाद डॉ नमन उत्तरेजा ने कैंसर ओ.पी.डी. के प्रथम मरीज को परामर्श दिया, जिससे विभाग के संचालन की शुरूआत हुई। गंगा शरण शर्मा ने बताया कि कैंसर ओ.पी.डी. की सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी, हमारा उद्देश्य आस-पास के क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित रोगियों को सस्ता व प्रभावकारी उपचार प्राप्त कराना है। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र का कोई भी कैंसर पीड़ित रोगी किसी दूसरे शहर में न भटके। उन्होने बताया कि हमें खुशी है कि जी.एस. कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट वो संपूर्ण सुविधाऐं उपलब्ध करा रहा है जो कैंसर से लड़ने के लिय अनिवार्य होती हैं। उपनिदेशक मनोज शिशौदिया ने बताया कि संस्थान अब व्यापक सर्जरी एवं रेडियेशन सुविधा उपलब्ध करा रहा है, एक महीने पहले शुरू हुई रेडियेशन सुविधा वर्तमान में अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञता के साथ 35 रोगियो का उपचार कर रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. पीयूष गोयल द्वारा लगातार किये जा रहे जटिल ऑपरेशन रोगियों के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। जी.एस. कैंसर रिसर्च इंस्टीटयूट में रोगी सभी प्रकार के टी.पी.ए. पैनल, आयुष्मान कार्ड, सी.जी.एच.एस. एवं इ.एस.आई. के माध्यम से उपचार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के डीन डॉ प्रदीप गर्ग, एम.एस. डॉ. सुरेन्द्र कुमार, उपनिदेशक नवनीत भारद्वाज, विकास शर्मा, रेडियशेन ऑंकोलोजिस्ट डॉ. नमन उत्तरेजा, सर्जीकल ऑकोलोजिस्ट डॉ पीयुष गर्ग, न्यूक्लियर मेडिसन ऑकोलोजिस्ट, डॉ पंकज पाल, डॉ. गगन सक्सैना, डॉ लवीका, डॉ कुलदीप गोगिया, डॉ अंशुमान, डॉ एस. के. गुप्ता, डॉ. आदित्य दिक्षित, डॉ रितू, डॉ नितिन पाठक, डॉन इलियास, अस्पताल प्रबंधक शिव नन्द सिंह, सिक्योरिटी ऑफिसर संजीव शर्मा, ऑपरेशनस हैड पवन चौधरी, एच.आर. हैड शशी प्रभा शर्मा, अभिनव सचान, राकेश पांडे, कौशल्या, रेनू पांडे, संजीवनी, बबली, आदि उपस्थित रहे।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!