ओपीसी सिनेमा के पीछे अवैध कालोनी का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए का बुलडोजर बाबा के इशारे पर उन सभी कालोनियों पर तेजी से चल रहा है, जो पूरी तरह से अवैध है। अवैध कालोनियों, अवैध निर्माण व अवैध खनन आदि से जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर खूब तैर रही है, परंतु अवैध कार्यो पर जिस तेजी के साथ बुलडोजर को काम करना चाहिए उसके गति से शिथिलता आती जा रही है।
अब एक ऐसी अवैध कालोनी का पता चला है, जो एचपीडीए की नजर से बची थी। यह अवैध कालोनी दिल्ली रोड पर ओपीसी सिनेमा के पीछे बसाई जा रही है जिसकी प्लाटिंग कर प्लाट बेचे जा रहे हे। कालोनी स्थल पर बिचौलिए ने बाकायदा अपना बोर्ड भी लगा दिया है कि प्लाट खरीदने के लिए सम्पर्क करें।
इस कालोनी की खास बात यह है कि ग्राहकों को फंसाने के लिए सड़क बना दी गई है। प्लाटों पर दीवार भी खड़ी है। कई प्लाट बिक भी गए है। पहले कभी प्लाटिंग स्थल पर बाग हुआ करता था। भूमि का लैंड यूज भी नहीं बदला गया है। अवैध कालोनी का मतलब है कि प्राधिकरण भवन का नक्शा भी स्वीकृत नहीं करेगा, इसलिए खरीददार को सतर्क रहना जरुरी है, पता नहीं कब बाबा का बुलडोजर आ धमके।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust

