
विधायक निधि से नाले का निर्माण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ग्राम असौड़ा में मुख्य मार्ग से लेकर हितकारी फार्म हाउस तक दोनों साइड के नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें 300 मी नाला हापुड के विधायक विजयपाल आढती की विधायक निधि द्वारा बन रहा है।हापुड विधायक ने 17 दिसम्बर-24 को प्रदेश के प्रमुख सचिव को 500 मी. नाला जिला पंचायत द्वारा बनवाने के लिए पत्र लिखा था जिसका संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ने ये नाला जिला पंचायत हापुड़ को विधायक के पत्र के माध्यम से बनवाने की मंजूरी दे दी है।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
























