हापुड़ में आर्य नेता के निधन पर शोक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य नेता कुंवरपाल आर्य का गुरुवार को निधन हो गया। वह गत दिनों से बीमार थे। 70 वर्षीय कुंवर पाल आर्य आर्य समाज हापुड़ के तीन बार मंत्री रहे। उन्होंने अपना जीवन आर्य संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगा ऱखा था। उनके कृष्णा नगर आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने लोग पहुंच रहे है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851