संचारी रोग अभियान शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में मंगलवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर विभिन्न बीमारियों के मरीजों को चिन्हित करेगी और बीमारी से बचाव के तरीके बताएगी। अन्य विभाग भी बीमारियों से बचाव के विभिन्न कार्यक्रम करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सुबह नौ बजे से अभियान की शुरुआत करें।
एक जुलाई से पूरे माह चलने वाले इस अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों, टीबी के लक्षण वाले मरीज, कुष्ठ, फाइलेरिया, काला अजार, दस्त रोग के लक्षण वाले मरीजों की सूची बनाएंगे। इसी तरह कुपोषित बच्चों की भी सूची बनाई जाएगी। लक्षण वाले मरीजों के नाम, पता और मोबाइल नंबर ई कवच पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएंगे। फिर मरीजों की संबंधित लक्षण के आधार पर जांच कराई जाएगी। जिन मरीजों में मर्ज की पुष्टि होगी, उनका उपचार कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के सदस्यों के नाम से आभा आईडी भी बनाएंगे। अभियान के दौरान विभिन्न बीमारी से गंभीर मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस से अस्पताल भेजकर भर्ती कराया जाएगा।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
