VIDEO: बिना लैंड यूज बदले कालोनी विकसित

0
294
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



#आयकरविभाग #प्रवर्तननिदेशालय (ईडी)

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर थमता हुआ दिखाई देने से कोलोनाइजरों के कदम एक बार फिर बढ़ते हुए दिखाई देने लगे है। हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मार्ग बचा हो जहां प्लाटिंग न की जा रही हो। ताजा मामला थाना हाफिजपुर के आस-पास का है, जहां अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इस भूमि का कोई लैंड यूज परिवर्तित नहीं किया है और 20-25 हजार रुपए गज में प्लाट बेचे जा रहे है।

इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि कृषि भूमि पर खुले आम प्लाटिंग की जा रही है और अवैध की मिट्टी को लाकर डाला जा रहा है प्लाटिंग के साथ-साथ सड़क मार्ग व बिजली के खम्भे भी लगाए गए है। कोलोनाइजर कालोनी को HPDA  से स्वीकृत बता रहे है। कालोनी का लैंड यूज ही नहीं बदला गया है।