बाल संस्कार शिविर में बच्चों सीखे संस्कार

0
28








बाल संस्कार शिविर में बच्चों सीखे संस्कार
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड के तत्वावधान में आयोजित बाल संस्कार शिविर का समापन और डॉ सूरज प्रकाश जयंती समारोह का समापन शनिवार को किड जी स्कूल विवेक विहार हापुड़ पर हुआ।बाल संस्कार शिविर आयोजन 23 जून से 27 जून किया गया। शिविर में अक्षरा के बच्चों को गीता श्लोक का अध्ययन कराया और ड्रॉइंग सिखाई।
समापन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम गीत के साथ किया गया। बच्चों को सुन्दर ड्राइंग के लिए पुरूस्कार घोषित किए गए, बच्चों ने गीता श्लोकों को भावार्थ सहित बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु जैन ने की।मुख्य अतिथि मोहित अग्रवाल और अमित सिंहल सहित,मार्गदर्शक कमल अग्रवाल, सचिव मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रिंस गोयल, उपाध्यक्ष सेवा विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष संस्कार अंकुर गोयल और ऑडिटर राकेश जैन उपस्थित रहे।
शिविर में उपाध्यक्ष महिला सहभागिता रचना जिंदल, सीमा जैन, माला सिंहल, शिल्पी गोयल चारुल गर्ग, यशिका बंसल ने बच्चों को ड्रॉइंग सिखाई. और गीता श्लोकों का अध्ययन कराया। कार्यक्रम में सचिव महिला सहभागिता रीमा जैन, शिल्पी गोयल, सीमा जैन, माला सिंहल, चांदनी जिंदल, ऋतु गर्ग, निधि बंसल,मल्लिका मित्तल, नेहा गोयल ने भी भाग लिया।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here