नकली जेवरात का मामला: हापुड़ में चेन्नई पुलिस का छापा

0
1624
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चेन्नई पुलिस ने हापुड़ के एक सर्राफ के ठिकाने पर छापा मारकर सर्राफ को धर दबोचा। आरोप है कि सुनार ने सोने के नकली जेवरात पर होलमार्क लगाकर बेचा था। चेन्नई पुलिस के छापे के बाद सर्राफा बाज़ार में हड़कंप मच गया और एक ठेकेदार ने पूरे मामले को छह लाख 20 हजार रुपए में निपटा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई पुलिस का एक पांच सदस्यीय दल हवाई यात्रा से हापुड़ पहुंचा था और रात्रि में हापुड़ के एक होटल में विश्राम किया। चेन्नई पुलिस के साथ वह धंधेबाज भी था जिसने हापुड़ के सुनार से नकली जेवरात पर होलमार्क लगे जेवर खरीदे थे और चेन्नई में ले जाकर बेचा था।

चेन्नई पुलिस दल ने हापुड़ पहुंचने के बाद आरोपी के इशारे पर हापुड़ के व्यापारी को धर दबोचा। चेन्नई पुलिस के आते ही हड़कंप मच गया और बिचोलिए सक्रिय हो गए। सूत्र बताते हैं कि बिचोलिए ने छह लाख 20 हजार रुपए का भुगतान कराकर मामले का निपटारा करा दिया। आपको बता दें कि हापुड़ में सोने के नकली जेवरात का धंधा तेजी के साथ पनप रहा है। इन नकली जेवरातों पर होल मार्क लगाकर अन्य प्रदेशों में ले जाकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस खबर की और विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहे EHAPURNEWS के साथ। EHAPURNEWS टीम विस्तृत जानकारी के लिए जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here