जनपद हापुड की 17 मेधावी बालिकाओं को 5-5 हजार के चैक
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद हापुड की 17 मेधावी छात्राओ को 5-5 हजार रूपए का चैक,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हापुड विकास भवन हापुड के सभागार कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा हापुड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ के निर्देशन में विधायक हापुड़ विजयपाल आढती की अध्यक्षता में गांधी जयन्ती के अवसर पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद की हाईस्कूल और इण्टरमिडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 17 बालिकाओं को 5000 रुपये का चेक, मेडल व शील्ड देकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया।ताकि बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में श्री हिमान्शु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमती स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, जनपद हापुड़ के प्रधान, सफाई कर्मी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव, मनीष द्विवेदी, अमित कुमार, रिंकु सिंह, हुमा, रविन्द्र कुमार, रोहित, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गयी।