नाप-तौल विभाग की उदासीनता से ग्राहक की ठगाई

0
639
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



नाप-तौल विभाग की उदासीनता से ग्राहक की ठगाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नाप-तौल अफसरों की उदासीनता के कारण अन्य कारोबारी पुराने कांटे, बाट तराजू का धड़ल्ले से प्रयोग कर ग्राहक को ठगने में लगे हैं। शायद ही कोई ग्राहक सामान पूरा लेकर घर लौटता है।

हापुड़ से दिल्ली रोड, गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड, मेरठ रोड के साथ-साथ चंडी रोड इलाका तथा फेरी, फल सब्जी आदि बेचने वालों की संख्या बहुत बड़ी है जिनका को स्टीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। नवीन मंडी स्थल पर अवैध रूप से फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों की तादाद भी बड़ी है। यह दुकानदार ग्राहक को फल, सब्जी आदि पुराने कांटे, बाट, तराजू से तोल कर देते हैं। जंग खाए बाट तराजू का 10 को से सत्यापन भी नहीं हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक तराजू तो किसी के पास है ही नहीं। तराजू जंग खाई है, कांटे टूटे हैं, बात भी पुराने हैं तथा कोई कोई तो आज भी ईट पत्थर के बाट से समान तोलता है। ग्राहक को पूरा सामान देने की कोई गारंटी नहीं है हर मोड़ पर उपभोक्ता की ठगाई हो रही है। उपभोक्ताओं की मांग है कि ठेलो पर तथा फुटपाथ पर व नवीन सब्जी मंडी में अभियान चलाकर उपभोक्ता को ठगी से बचाया जाए।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288