
चेयरमैन ने नाली व सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद हापुड की चेयरमैन पुष्पा देवी ने नगरपालिका हापुड़ के चमरी में शिव मंदिर के आसपास की गलियां एवं लज्जापुरी में कश्यप प्याऊ वाली गली, रामपुर रोड़ पर स्थित एस.टी.पी.सी सेंटर के बाहर साइड पटरी पर इंटरलॉकिंग और त्रिलोकिपुरम में इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का सोमवार फीता काटकर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सभासद, लोग भी उपस्थित रहे।सभी ने चेयरमैन को फूलमालाएं भेंट कर और मिठाई बाटकर हर्ष व्यक्त कियाl
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























