VIDEO: केंद्र व प्रदेश सरकार श्रमिकों के हित में

0
157
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने मंगलवार को हापुड़ में दावा किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वार श्रमिकों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनों का लाभ अब सीथे श्रमिकों व उसके परिवारजनों के मिल रहा है जिससे विपक्षी दल बौखलाए हुए है, क्योंकि उनकी दलाली बंद हो गई है।

पंडित सुनील भराला ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के श्रवण कुमार तीर्थ योजना शुरु की गई है। ताकि श्रमिक व उसके परिवारजन तीर्थ स्थानों के दर्शन कर सके। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने कहा कि भगवान परशुराम के नाम पर सत्ता में आने का सपना पाले विपक्षी दलों का सपना कभी पूरा नहीं होगा। भाजपा भगवान परशुराम की स्थलियों को तीर्थस्थली घोषित करेगी।

पंडित सुनील भराला ने ओमोक्रोन पर कहा है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है। यह तो खांसी, जुकाम है। सावधानी अवश्य बरतें और काम काज करते है। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने हापुड़ के व्यापारी नेता ललित अग्रवाल व अमन गुप्ता से श्रमिकों के कल्याण पर चर्चा की।

SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041