अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर में सोमवार को अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। गांव वालों ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया जिसके बाद वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उदयपुर में सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार फीट लंबा एक अजगर निकला आया खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। वन कर्मी ने पहुंचकर अजगर को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।























