हापुड में चला मयूरी पकड़ो अभियान

0
301
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड में चला मयूरी पकड़ो अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को हापुड के चौराहा पर मयूरी पकड़ो अभियान चलाया।इस अभियान के तहत पुलिस ने उन मयूरी को पकड़ा जिन पर नम्बर अंकित नही है यानि कि जो अवैध रूप से चल रही है।ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी गई मयूरी को पुलिस लाइन भेज दिया।
पुलिस के इस अभियान से हड़कंप मच गया और पुलिस के फोन खड़खड़ाने लगे।खबर लिखे जाने तक अभियान जारी था।

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700