
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में स्थित रेलवे फाटक के पास रहने वाले एक व्यक्ति के बंद मकान में चोरों ने धावा बोला जहां से चोर तीस हजार नकद, लाखों के गहने और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। पीड़ित जब घर में पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चमरी स्थित रेलवे फाटक के पास के रहने वाले मुकेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साले की मौत हो गई थी। 25 अक्टूबर को वह परिवार के साथ ससुराल गए थे। जाने से पहले पीड़ित ने घर के सभी ताले लगा दिए थे। इसी बीच चोर आ धमके जिन्होंने घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, 30 हजार रुपए की नगदी और कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। तीन नवंबर को पीड़ित जब वापस लौटा तो उसे चोरी का पता चला जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
























