नामचीन कंपनियों के डुप्लीकेट खाली पैकेट मिलने का मामला: मास्टरमाइंड पुलिस शिकंजे से दूर

0
39









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के थाना देहात क्षेत्र के गांव दोयमी में दो मंजिला मकान में एक लाख से ज्यादा खाली बैग पकड़े गए थे। जांच में पता चला है कि इन खाली बैगों को उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों में खपाया जाता था। पुलिस ने मामले में मौके से एक आरोपी को पकड़ा जिसने मकान किराए पर लिया था। हालांकि इस खेल का मास्टरमाइंड अभी पुलिस के शिकंजे से दूर है। मौके से टीम ने एक लाख डुप्लीकेट खाली पैकेट को बरामद किया था।

हापुड़ में अवैध धंधे काफी तेजी से पनप रहे हैं। देहात क्षेत्र के गांव दोयमी तथा नगर कोतवाली क्षेत्र की गढ़ रोड स्थित एक मोहल्ले में स्थित घर से नामी कंपनियों के डुप्लीकेट खाली बैक बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि यह बैग हापुड़ में तैयार किया जा रहे थे। ईहापुड़ न्यूज़ प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना से जुड़ी 10 से अधिक नामचीन कंपनियों के लाखों खाली बैग पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में खपाए जा रहे थे। खाली बैग की गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, बांदा, बरेली, संभल, अमरोहा, शाहजहांपुर आदि जनपदों में सप्लाई हो रहे थे। इस खेल का मास्टरमाइंड खाकी के शिकंजे से दूर है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here