महिला की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने वाले पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला के घर में घुसकर मोहल्ले के युवक ने उसका फोन चुरा लिया और आरोपी ने महिला के फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बना दिया। आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया के जरिए प्रसारित भी कर दिए। विरोध करने पर महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया कि बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी का बिल्लू सैनी उसकी सास का उपचार कराने के लिए घर पर आया करता था। 27 जून 2024 को आरोपी घर से उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल से उसके फोटो व वीडियो प्राप्त कर ली। फोटो व वीडियो के साथ छेड़छाड़ करbआपत्तिजनक बना दिया। आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो फेसबुक के जरिए प्रसारित कर दिए। फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो देखकर पीड़िता दंग रह गई और उसके होश हो गए। उसने जब मामले की शिकायत की तो आरोपी ने ब्लैकमेल करने लगा। 29 सितंबर 2024 को पीड़िता के रिश्तेदार बुलंदशहर के गुलावठी स्थित आरोपी के क्लीनिक पर पहुंचे जहां रिश्तेदारों ने आरोपी का विरोध करते हुए फोटो व वीडियो डिलीट करने को कहा। आरोपी ने रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

