बच्चों समेत कई लोगों को कार चालक ने मारी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव मदापुर मुस्तफाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने गांव में तीन साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। इसके बाद कई लोग भी चपेट में आ गए जो घायल हो गए। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव मदापुर मुस्तफाबाद के रिजवान ने पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 17 मार्च की शाम एक तेज रफ्तार गाड़ी ने अनियंत्रित होकर तीन साल के हर्ष को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद चालक ने हावल गांव में अपाचे बाइक सवार सलमान को भी टक्कर मार दी जिससे वह भी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बेकाबू गाड़ी ने ई-रिक्शा, पिकअप वैन में भी टक्कर मारी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। जांच में कार चालक की पहचान गौतमबुद्ध नगर के दादरी ब्रह्मापुरी के जैद सैफी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

