विवाहिता पर जानलेवा हमला करने के मामले में सात पर मुकदमा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में विवाहिता पर हमला करने के मामले में पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले में विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
गांव सिखेड़ा निवासी आकिल ने बताया कि 24 फरवरी 2018 को उन्होंने अपनी बहन रूबी की शादी शाहनवाज निवासी कस्बा भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ की थी। उन्होंने शादी में लगभग बाइक समेत 10 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज से बहन का पति शाहनवाज, ससुर नजरुल उर्फ नजर मोहमद, सास हासमीना, देवर शाहिद, ननद जाहिदा, गुलफशा व नूरअफसा खुश नहीं थे और लगातार उसकी बहन को प्रताड़ित करते। आरोपी दहेज में कार व एक लाख रुपये अतिरिक्त मांग कर रहे थे। बहन का उत्पीड़न करते थे। सिखेड़ा पहुंची उसकी बहन रूबी के पति शाहनवाज ने उसके साथ मार-पिटाई भी की थी और जानलेवा हमला किया था। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Elite Fitness Gym और मेट्रो अस्पताल ने किया कोलैबोरेशन: नि:शुल्क करा सकेंगे दिल, किडनी, पेट, लिवर आदि की जांच: 9045905354
