अंजलि की मौत के मामले में पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव नयाजपुर खैय्या में अंजली की मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाफिजपुर क्षेत्र के गांव साबितपुर निवासी तेजवीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी अंजलि की शादी सिंभावली क्षेत्र के गांव नयाजपुर खैय्या निवासी मुकेश के साथ की थी। मामला 29 अप्रैल की रात का है जब अंजलि ने ससुराल पक्ष द्वारा किए गए उत्पीड़न की सूचना परिजनों को दी तो 30 अप्रैल को सूचना मिली की बेटी की संदिग्ध परिस्थितितों में मौत हो गई है। परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
