खेतों पर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पांच पर मुकदमा

0
26









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा पर खेत पर डोल बनाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला 18 जून का है जब इसरार पुत्र अलीशेर अपने भाई जरशेर और पुत्र फरहान के साथ खेतों पर जा रहा था। आरोपी के रास्ते में रियासत का पुत्र शौकत अपने पुत्रों के साथ खेत की डोल बना रहा था जिनकी मिट्टी इसरार के खेत में आ रही थी। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद मामला बढ़ गया। शौकत के पुत्र आसिफ, बिलाल, सुहेल ने लाठी डंडों से इसरार व उसके साथियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांच पर कार्रवाई की है।

हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here