खेतों पर काम कर रहे किसान को सांप ने काटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली: थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में खेत पर काम कर रहे एक किसान को सांप ने डस लिया। स्वजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। राजपुर गांव के अलीहसन शुक्रवार की सुबह खेत में काम कर रहा था, तभी सांप ने पैर में काट लिया। सीएचसी प्रभारी डा. अमित बैसला ने बताया कि तबीयत में सुधार है, जांच और उपचार के लिए उसे मेरठ भेजा गया है।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
