हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के नए बाईपास पर सिखैड़ा के पास हाईवे किनारे स्थित खेतों में एक संदिग्ध कार पलटी हुई मिली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जो कार स्वामी की तलाश शुरू कर रही है और कार सवारों के बारे में जानकारी कर रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लग रही है कि गाड़ी यहां पहुंची कैसे? थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि हाइवे किनारे स्थित खेतों में पलटी हुई संदिग्ध कार मिली है जिसके नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683