भारतीय पूर्व सैनिक संघ हापुड़ के पुन: जिलाध्यक्ष बने कैप्टन राजेश चौधरी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय पूर्व सैनिक संघ हापुड़ के संगठन चुनाव के लिए चौधरी फार्म सिम्भावली में पूर्व सैनिकों की मिटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सूबेदार मेजर ओम बीर सिंह व संचालन पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह- संयुक्त सचिव ने किया। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जनरल एस एस अहलावत( से नि) व महासचिव तथा चुनाव अधिकारी विंग कमांडर रणवीर सिंह (से नृ) रहे। चुनाव के सम्बन्ध में विचार उपरांत सर्व सम्मति से निण॔य लिया गया कि अगले अध्यक्ष के चुनाव से पूर्व चुनाव सम्बंधित सभी वैधानिक कार्यवाही पूरी हो तथा चुनाव मतपत्र द्बारा वैध मतदाताओं द्बारा कराया जाए। साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि अध्यक्ष के चुनाव हेतु अह॔ता के लिए वह ही पात्र होगा जो कम से कम एक सौ सदस्य बनायेगा। समस्त औपचारिकता एक साल के समय में होनी चाहिए, तब तक के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष कैप्टन राजेश चौधरी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढाया जाता है। समस्त प्रस्ताव सव॔ सम्मति व ध्वनि मत से पारित किये गए।
इस अवसर पर जी एस सुपर स्पेशलिटी होस्पिटल पिलखुवा द्बारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों का हेल्थ चेकअप के साथ ही दवाईयां वितरित की गई। सभा समापन उपरांत मुख्य अतिथियों द्धारा वृक्षारोपण किया गया। कैप्टन राजेश चौधरी द्बारा सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कैप्टन गोपीचंद, कैप्टन नरेंद्र कैप्टन सेवा राम सैनी, कैप्टन सेव जीत सिंह, सूबेदार समर पाल सिंह, सूबेदार जगदीश चौहान , सूबेदार चमन सिंह, सूबेदार चन्द्र वीर, हवलदार आदिल, हवलदार शाहिद, हवलदार राम बीर, कैप्टन महीपाल सिंह, कैप्टन ओम प्रकाश, हवलदार प्रेम पाल, सूबेदार इंद्रपाल के साथ ही पूर्व सैनिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500