केंटर चालक की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन/अंमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात दो बजे के आसपास एक कैंटर में पीछे से आए कैंटर ने टक्कर मार दी जिसके चलते आगे वाले कैंटर में बैठे चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज में ले लिया है और उसकी पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत कराया है। साथ ही पीछे से आए केंटर के चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जसीम निवासी ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद कैंटर चालक था जिसे दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बिस्मिल्लाह होटल के पास पीछे से आए केंटर ने टक्कर मार दी। जसीम अपने कैंटर में सवार था तभी पीछे से आए एक केंटर ने आगे वाले कैंटर में टक्कर मार दी। पीछे वाले कैंटर को चालक जॉनी पुत्र सोहनलाल निवासी पोस्ट कावेरी बाजवा जिला रामपुर चला रहा था। सड़क हादसे के दौरान चालक जसीम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कर पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और चालक जानी को हिरासत में ले लिया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
