18 से 20 रुपए प्रति किलो तक किसानों से हो रही बंदगोभी की खरीद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में उत्पादित गोभी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। मंडी में पहली बार किसानों से कट्टे के बजाय किलो के हिसाब से बंद गोभी खरीदी जा रही है जिससे किसानों को बड़ी राहत है। विभिन्न राज्यों से बंद गोभी की आवक कम होने के कारण जनपद में उत्पादित बंद गोभी इन दिनों 18 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है।
जनपद हापुड़ में 50 से अधिक गांव में करीब 1800 हेक्टेयर रकबे में बंद गोभी की खेती होती है। जुलाई व अगस्त में बरसात की वजह से बड़े पैमाने पर फसल प्रभावित हुई लेकिन दूसरे राज्यों से कम उत्पादन होने के कारण आवक भी प्रभावित है जिसकी वजह से पड़ाव स्थित मंडी में बंद गोभी 1820 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। बताया जा रहा है कि कई वर्षों बाद किसानों को इस तरह के दाम मिले हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545