हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित कस्तला कासमाबाद रेलवे फाटक का बेरियर गुरुवार को टूट गया जिसकी वजह से 50 मिनट तक फाटक बंद रहा। बैरियर का तार टूटने की वजह बैरियर नहीं उठा जिसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। तार को दुरुस्त करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
ट्रेन आने के कारण गार्ड ने फाटक को बंद किया था। ट्रेन के गुजरने के बाद जैसे ही बैरियर को उठाने का प्रयास किया तो उसका तार टूट गया। ऐसे में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कर्मचारियों ने तार को सही कर बैरियर खोला। इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी हुई।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523